आज़मगढ़। बिजली बिलों में राहत के लिए उपभोक्ता आज से जिले के सभी खंडीय, उप खंडीय कार्यालयों और कैश काउंटरों पर पंजीकरण करा सकेंगे। तीनों चरणों मेें सरचार्ज पर शत प्रतिशत छूट मिलेगी, लेकिन मूल बिल में सबसे अधिक 25 प्रतिशत की छूट पहले चरण में मिलेगी।
एकमुश्त समाधान योजना की शुरूआत आज एक दिसंबर से हो रही है। यह तीन चरणों में फरवरी 2026 तक चलेगी। ओटीएस के अंतर्गत जिले 402129 उपभोक्ता चिह्नित किए गए हैं। इन पर बिजली बिल का 2134 करोड़ रुपये बकाया है। इस बकाए में 969 करोड़ रुपये सिर्फ सरचार्ज और लेट पेमेंट हैं।
एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता विभाग के किसी भी खंडीय, उपखंडीय कार्यालयों व कैश काउंटरों पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। अधीक्षण अभियंता प्रथम घनश्याम ने बताया कि प्रथम सर्किल के तीनों डिवीजनों में विभिन्न भार के 198000 उपभोक्ताओं पर 1056 करोड़ रुपये बकाया है। इसमें से 474 करोड़ रुपये सिर्फ सरचार्ज और लेट पेमेंट है।
सर्किल द्वितीय के तीनों वितरण खंडों में 204129 उपभोक्ताओं पर बिजली बिल का 1078 करोड़ रुपये बकाया है। इसमें 495 करोड़ रुपये सरचार्ज और लेट पेमेंट है। उन्होंने बताया कि ओटीएस का पहला चरण एक से 31 दिसंबर, दूसरा चरण एक से 31 जनवरी और तीसरा चरण एक से 28 फरवरी तक चलेगा।
तीनों चरणों में सरचार्ज और लेट पेमेंट में शत प्रतिशत की छूट मिलेगी वहीं, मूल बिल में पहले चरण में 25, दूसरे चरण में 20 और तीसरे चरण में 15 प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा। अगर कोई उपभोक्ता एकमुश्त जमा नहीं कर सकता तो वह 500 या 750 रुपये प्रति माह किस्तों में भी भुगतान कर सकता है। बिजली चोरी वाले प्रकरणों में राजस्व निर्धारण में 50 प्रतिशत तक छूट है।
घनश्याम, अधीक्षण अभियंता विधुत विभाग ने बताया कि ओटीएस के अंतर्गत 4.02 लाख उपभोक्ता चिह्ति किए गए हैं। इन पर बिजली बिल का 2134 करोड़ रुपये बकाया है। आज से एकमुश्त समाधान योजना में पंजीकरण कराकर उपभोक्ता ब्याज, लेटपेमेंट में शत प्रतिशत छूट के साथ ही मूल बिल में छूट का लाभ उठा सकते हैं।
