आजमगढ़।  जिले के थाना बरदह थाना क्षेत्र में एक गंभीर हमले के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला दिनांक 16 अप्रैल 2025 की रात करीब 10 बजे का है, जब ग्राम जैतीपुर निवासी रामअवध सरोज ने थाना स्थानीय पर दी गई सूचना में बताया कि गांव के ही प्रमोद सरोज व दिलीप सरोज उसके घर के पास उगे गांजे के पेड़ को तोड़कर पी रहे थे।

रामअवध ने जब उन्हें ऐसा करने से रोका तो दोनों आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित किसी तरह जान बचाकर भागा, लेकिन कुछ देर बाद प्रमोद ने अपने बड़े भाई समीर सरोज को बुला लिया। जब रामअवध अपने घर लौट रहा था, तभी तीनों आरोपियों ने उसे फिर पकड़ लिया और बेरहमी से पिटाई की। इस दौरान प्रमोद सरोज ने बाइक की चाभी पीड़ित की आंख में घुसा दी, जिससे उसकी दाहिनी आंख की पुतली बाहर आ गई और वह बुरी तरह घायल हो गया।

इस मामले में बरदह थाने में धारा 115(2), 352, 118(1), 351(3) BNS में मुकदमा दर्ज किया गया था। बाद में विवेचना में आरोप गंभीर पाए जाने पर धारा 118(2) BNS की भी बढ़ोत्तरी की गई। मंगलवार को उपनिरीक्षक पुनीत कुमार श्रीवास्तव व उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए फरार चल रहे मुख्य आरोपी प्रमोद सरोज (उम्र 24 वर्ष), निवासी सिसरेडी, थाना बरदह को बेसो नदी पुल, सराय मोहन के पास से सुबह 9 बजे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है और अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।