
आजमगढ़। विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक और व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों, अधिवक्ताओं और सर्वसमाज के लोगों ने मंगलवार को एसपी सिटी शैलेंद्र लाल को ज्ञापन सौंपा।
इसमें फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज पर आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी की, जिससे समाज की भावनाएं आहत हुई हैं।
के ज्ञापन में मांग की गई कि अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मुकदमा । चलाया जाए। चौरसिया समाज के अध्यक्ष अरुण कुमार चौरसिया ने कहा कि ऐसी टिप्पणियां सस्ती लोकप्रियता के लिए की जाती हैं और सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाती हैं। समाजसेवी गोविंद दुबे ने टिप्पणी को अति निंदनीय करार दिया।
यह विवाद अनुराग कश्यप की आगामी फिल्म ‘फुले’ से भी जुड़ा है, जो ज्योतिबा और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित है।फिल्म के ट्रेलर और सामग्री पर ब्राह्मण समुदाय ने आपत्ति जताई,जिसके बाद सेंसर बोर्ड के सुझावों पर बदलाव किए गए और रिलीज 25 अप्रैल तक टाल दी गई।
इस मौके पर सुजीत कुमार मिश्रा, निषेचन तिवारी, अनिल तिवारी, ज्योति प्रकाश श्रीवास्तव, उत्कर्ष सिंह, नितिन उपाध्याय, हर्षित तिवारी, मनोज मिश्रा, अभिषेक उपाध्याय, और निक्की आदि उपस्थित थे।