
रिपोर्ट:अरुण यादव
आज़मगढ़। जिले में शराब की ओवररेटिंग व शराब की दुकान का सुबह से खुलने का मामला सुर्खियों में आया है। खास बात यह है कि पहली बार किसी ने शराब की ओवर रेटिंग के खिलाफ आवाज उठाई है और जिला आबकारी अधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की। पीड़ित के शिकायती पत्र को संज्ञान में लेते हुए जिला आबकारी अधिकारी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
आज़मगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र के कोढ़वा मुकल्ले महुआ गांव निवासी स्वामीनाथ यादव आज जिला आबकारी अधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि जहानगंज महुआ मुरारपुर मोड़ पर देसी शराब व अंग्रेजी व बियर की कम्पोजिट दुकान है। यह दुकान निर्धारित समय 10 बजे से पहले सुबह 5 बजे से ही खुल जाती है और पूरे दिन शराब की एक शीशी/बोतल पर दस रुपये की खुलेआम ओवररेटिंग हो रही है। वह खुद जाकर देसी शराब लिए और सेल्समैन ने 10 रुपये ओवररेटिंग पर शराब दिया जिसका वीडियो भी है। यही नही अंग्रेजी/बियर कंपोजिट दुकान बंद होने पर भी देसी शराब की दुकान पर अंग्रेजी व बियर मिल रही थी। पीड़ित ने आबकारी अधिकारी से मामले में कार्रवाई की मांग की।
जिला आबकारी अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि नई आबकारी नीति के तहत देसी शराब की दुकान पर बियर बिक सकता है। इसके लिए पूरे जनपद में 69 दुकानों को चयनित किया गया है। जिसमे से अधिकांश अनुज्ञापिओ ने लाइसेंस ले लिया। रही बात निर्धारित समय से पहले दुकान खुलने व ओवररेटिंग की तो वे इसकी जांच कराएंगे। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी।