रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। प्रदेश का पुलिस विभाग साइबर क्राइम से लेकर तमाम तरह के अपराध और घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहा है। इसी क्रम में तकनीक के माध्यम से आज़मगढ़ पुलिस ने आत्महत्या करने वाले एक युवक की जान बचा ली है। पुलिस ने मेटा एआई के जरिए युवक की जान बचाने में कामयाबी हासिल की है। मेटा कम्पनी के अलर्ट से जिले के मेंहनगर पुलिस ने 15 मिनट में घटनास्थल पर पहुंचकर युवक को आत्महत्या करने से रोक लिया है। साथ ही उसे दोबारा ऐसा कदम न उठाने के लिए काउंसलिंग कर समझाया भी ।

दरअसल, जिले के मेहनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक चूड़ी कारीगर ने  विषाक्तत पदार्थ की डिब्बी के फोटो के साथ सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर मंगलवार को पोस्ट किया कि  ‘आज की रात आखिरी है।’ 

पोस्ट होते ही लोकेशन के आधार पर मेटा डाटा एआई सक्रिय हो गया और यूपी डीजीपी हेडक्वाटर के सोशल मीडिया सेल को इसका अलर्ट मैसेज भेज दिया। उधर युवक के आत्महत्या करने की जानकारी लखनऊ से  जिले के मेहनगर पुलिस को मिली। जिसके बाद हरकत में आई मेहनगर पुलिस ने महज 15 मिनट में लोकेशन पर पहुंच गई और युवक को आत्महत्या करने से बचा लिया है।

पुलिस की पूछताछ  युवक ने बताया कि वह एक लड़की से बात करता था लेकिन लड़की ने फोन पर बात करने से मना कर दिया। जिसके बाद  उसने ही विषाक्त पदार्थ की डिब्बी के साथ सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था लेकिन विषाक्त पदार्थ का सेवन नहीं बल्कि नीद की गोलियों का सेवन किया है। जिसके बाद पुलिस ने डॉक्टर की मदद से घर पर ही उसका उपचार कराया। पुलिस ने  युवक से दोबारा भविष्य में ऐसा कदम न उठाने के लिए काउंसलिंग कर समझाया ।