रिपोर्ट; अरुण यादव

आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में आरोपी अफसर को रजादेपुर से गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही अपहृत नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया गया है।

एक महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। आरोप लगाया कि नौ अप्रैल को करीब चार बजे रघुनंदनपुर गांव निवासी अफसर ने उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा लिया था। जीयनपुर कोतवाली के उपनिरीक्षक विश्वजीत पांडेय ने बताया कि उनकी टीम ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।