रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़। शहर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को एक दुकानदार पर जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। श्री बड़ा गणेश मंदिर से आगे बंधा रोड से गिरफ्तारी की गई। आरोपी विवेक चौहान शहर कोतवाली क्षेत्र के खत्री टोला मोहल्ले का निवासी है। बदरका मोहल्ला निवासी पीड़ित वसीम अहमद ने 22 मार्च को शिकायत दर्ज कराई थी।

जानलेवा हमले का आरोपी

ठगी का आरोपी गिरफ्तार

आजमगढ़। शहर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को ठगी के एक मामले में आरोपी को बंधे से रोडवेज आने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से ठगी के 12,500 रुपये भी बरामद किए गए हैं। आरोपी अवधेश मोजरापुर गांव का निवासी है। शहर कोतवाली क्षेत्र के लोहरा तकिया निवासी निर्मल यादव ने एक अप्रैल इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी।

ठगी का आरोपी