आज़मगढ़। जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में एक हिंदू व्यक्ति को लालच देकर व बहला फुसलाकर मुस्लिम धर्म कुबूल करवाने का मामला सामने आया है। पुलिस धर्मांतरण कर चुके व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
फूलपुर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड दो निवासी हरिलाल सोनकर का 21 वर्षीय पुत्र अनिल सोनकर जो फूलपुर देहात रोड पर सब्जी की दुकान लगाता है, पिछले सात आठ महीने से उसकी बोलचाल और पहनावे में परिवर्तन होने के बाद लोगों का ध्यान गया।
स्थानीय लोगों को शिकायत के बाद भी घरवाले इस बात को मान नहीं रहे थे, क्योंकि वह इस बात को झुठलाता रहा, लेकिन पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर अनीश आजमी के नाम से मुस्लिम धर्म का प्रचार और हिंदू धर्म विरोधी पोस्ट करने लगा था। घर वालों को पता चला तो शनिवार को स्थानीय पुलिस को सूचना देते हुए अनिल सोनकर की मां चंपा देवी ने आरोप लगाया कि फूलपुर स्थानीय कस्बा व फूलपुर देहात के कुछ व्यक्तियों के बहकावे में आकर उनके पुत्र अनिल सोनकर ने मुस्लिम धर्म अपनाया है।
वहीं इस मामले में फूलपुर कोतवाली पुलिस व इंटेलिजेंस ब्यूरो जांच पड़ताल कर रही है। लालच के माध्यम से मुस्लिम धर्म के प्रचार-प्रसार व कन्वर्सेशन पर फूलपुर के हिंदू संगठनों ने आपत्ति जाहिर की है। वहीं पुलिस ने धर्मांतरण कराने के आरोपी युवक को भी हिरासत में लिया है। एसपी ग्रामीण िचराग जैन ने बताया कि धर्मांतरण करने वाला युवक कह रहा है कि उसने स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन किया है। फिलहाल मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।