आज़मगढ़।  जिले में एक युवती ने दो सगे भाइयों पर शादी का झांसा देकर लंबे समय तक शारीरिक, मानसिक शोषण और नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया है। आरोपियों में एक नगर पंचायत का पूर्व चेयरमैन भी है।  पीड़िता की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।

जीयनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पीड़िता के अनुसार उसकी मुलाकात मार्च 2021 में हसनपट्टी निवासी कृपाशंकर यादव से हुई थी। युवती ने बताया कि वह कानून की पढ़ाई करती है, जिसके बाद कृपाशंकर ने नजदीकियां बढ़ानी शुरू कर दीं। फरवरी 2024 में शादी का प्रस्ताव रखकर विश्वास में लिया और 30 अगस्त 2024 को रोडवेज स्थित एक लॉज में ले जाकर शादी का झांसा देकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया। आरोप है कि उसने इस दौरान वीडियो और फोटो भी बनाए और बाद में वायरल करने की धमकी देकर लीव-इन रिलेशनशिप में रहने का दबाव बनाने लगा।

पीड़िता ने बताया कि मामला जब कृपाशंकर के भाई और नगर पंचायत जीयनपुर के पूर्व चेयरमैन हरिशंकर यादव को पता चला तो उसने उसे फोन कर बुलाया और अपनी फोरव्हीलर से लक्षिरामपुर स्थित अपने आवास पर ले गया। आरोप है कि वहां चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर हरिशंकर ने उसका दुष्कर्म किया। होश आने के बाद वह उसे घर छोड़ आया।

पीड़िता का आरोप है कि घटना पता चलने पर कृपाशंकर ने जून 2025 से बात करना बंद कर दिया और शादी से इनकार करते हुए जान से मारने की धमकी दी। युवती ने कहा कि अब स्पष्ट हो गया कि दोनों भाइयों की मिलीभगत से उसका लगातार शोषण किया गया।

पीड़िता की शिकायत पुलिस ने शहर कोतवाली में  कृपाशंकर यादव व पूर्व चेयरमैन हरिशंकर यादव के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।