
रिपोर्ट: अरुण यादव
आजमगढ़। जिले के बरदह थाना क्षेत्र के छतरपुर अहिरौली त्रिवेणी मोड पर एक साथ चार स्थानों पर शॉर्ट सर्किट से गेहूं के खेत में आग लगने से करीब 20 बीघा से अधिक गेहूं की फसल और 30 बीघा से अधिक की पराली जलकर राख हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने इस मामले की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी। लेकिन मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम जब तक आग बुझाती। तब तक की गेहूं की फसल चलकर राख हो गई थी।
बताया जा रहा है कि आज दोपहर में तेज चल रही हवा के बीच शार्ट सर्किट के चलते गेँहू के खेत मे आचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप दर्द कर लिया। इस अगलगी की घटना में पूर्व प्रधान राजेंद्र राय, वशिष्ठ राय खिचड़ी यादव ,योगेंद्र यादव , राजेंद्र यादव सुनील आदि किसानों की गेँहू की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने अपने स्तर से आग बुझाने के साथ ही फायर ब्रिगेड को सूचना दिया लेकिन तेज़ हवा के कारण आग ने इतनी तेज थी कि जब तक फायर ब्रिगेड पहुची गेँहू की फसल जिलर राख हो गई।