रिपोर्ट: आशीष निषाद

अतरौलिया, आज़मगढ़। ऑनलाइन जॉब दिलाने के नाम पर हुए साइबर फ्रॉड में थाना अतरौलिया पुलिस ने पीड़ित के खाते से कटे ₹29,999 की राशि सफलतापूर्वक वापस करा दी।

अतरौलिया थाना के खानपुर फतेह निवासी विकास मोदनवाल पुत्र गुलाबचन्द्र ने 26 मई  को साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि टैन्गो ऐप के माध्यम से ऑनलाइन जॉब दिलाने का झांसा देकर उनके बैंक खाते से कुल ₹49,959 की रकम कट गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बैंक से समन्वय स्थापित कर ₹29,999 की राशि फ्रीज करवा कर वापस पीड़ित के खाते में जमा करा दी। शेष ₹19,959 की धनराशि की वापसी के लिए आवश्यक कार्यवाही जारी है।

साइबर प्रभारी उपनिरीक्षक अभिषेक यादव ने मामले की जांच के दौरान बैंक व संबंधित संस्थाओं से लगातार संपर्क कर धनराशि वापसी सुनिश्चित कराई। इस कार्रवाई में कांस्टेबल कौशिक वर्मा का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी ऑनलाइन जॉब, ऑफर या लिंक पर विश्वास करने से पहले उसकी सत्यता अवश्य जांचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या नजदीकी थाने पर दें।