रिपोर्ट: अरुण यादव
आजमगढ़। जिले के कोतवाली फूलपुर क्षेत्र में चोरी की 02 मोटरसाइकिल के साथ 10 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। अवैध असलहा, कारतूस व 03 चाकू बरामद किया गया है। बता दें कि दिनांक 08 दिसंबर 2024 को मुकदमा वादी बुझारत यादव पुत्र रामपलट निवासी टाउन एरिया (चन्द्रशेखर आजाद नगर वार्ड नं0 6) थाना कोतवाली फुलपुर के द्वारा लिखित सूचना दिया गया था कि वादी अपनी सुपर स्पलेण्डर बाइक को लाक करके अपने घर के सामने खड़ी किये थे। जिसको घर के बाहर से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चूरा लिया गया। अभियुक्तगण गोविन्द यादव पुत्र विनोद यादव निवासी ग्राम चंढवा बहदपुर थाना सरायमीर आदि 10 अभियुक्तों का नाम प्रकाश आया तथा मो0सा0 बरामदगी के आधार पर 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी। थानाध्यक्ष फूलपुर सच्चिदानन्द मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्तगण गोविन्द यादव पुत्र विनोद यादव निवासी ग्राम चंदवा बहदपुर थाना सरायमीर आदि 10 को दुर्वाषा गेट से हिरासत में लिया गया व अभियुक्तगण को न्यायिक अभिरक्षा जिलाकारागार भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त में 1. गोविन्द यादव पुत्र विनोद यादव निवासी ग्राम चंदवा बहदपुर थाना सरायमीर उम्र करीब 20 वर्ष, 2. सूरज गौतम पुत्र अच्छेलाल गौतम निवासी ग्राम बखरा थाना सरायमीर उम्र करीब 20 वर्ष, 3. सौरभ गौतम उर्फ गोलू पुत्र मदन लाल गौतम निवासी ग्राम शेखवलिया थाना फूलपुर उम्र करीब 20 वर्ष, 4. अर्पित मौर्या पुत्र सुरेश मौर्या निवासी ग्राम खुरासो थाना फूलपुर उम्र करीब 18 वर्ष, 5. बुधांकुर पुत्र रामफेर निवासी ग्राम शेखवलिया थाना फूलपुर उम्र करीब 18 वर्ष, 6. किशन यादव पुत्र तिलकधारी यादव निवासी ग्राम बस्ती थाना सरायमीर उम्र करीब 18 वर्ष, 7. लालू प्रसाद यादव पुत्र अर्जून यादव निवासी ग्राम सिकरौर सहबरी थाना सरायमीर उम्र करीब 19 वर्ष, 8. आलोक यादव पुत्र रमेश यादव निवासी ग्राम चदवां बहदपुर थाना सरायमीर उम्र करीब 19 वर्ष, 9. स्वाभीमान गौतम पुत्र मटरु निवासी ग्राम बखरा थाना सरायमीर उम्र करीब 19 वर्ष व 10. आयुष कुमार पुत्र मनोज कुमार निवासी ग्राम शेखवलिया थाना फूलपुर उम्र करीब 18 वर्ष हैं। पूछताछ किया गया तो सभी ने बताया कि हम लोगो एक गिरोह है,हम सभी लोग मिलकर जगह जगह पहले रैकी करते है। फिर उचित समय देखकर मोटर सायकिल को चुराते है,और उसको बेचकर हम लोग अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करते है, पल्सर मो0सा0 को हम लोगो ने मिलकर, जैतपुर बाजार अम्बेडकरनगर से तथा सुपर स्प्लेण्डर मो0सा0 हम लोगो ने कस्बा फूलपुर से लगभग एक माह पहले चोरी किये है । उसी दोनो मो0सा0 को बेचने के लिये तथा दुर्वाषा मन्दिर के पास से दूसरी मो0सा0 चोरी करने के लिये यहाँ इकट्ठा हुये है। हम लोग अपने पास कट्टा कारतूस तथा चाकू रखते है, जब भी कोई हम लोगो का विरोध या पकड़े का प्रयास करता है तो उसे इसी कट्टा व चाकू से डरा धमका कर भाग जाते है।