रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़। शहर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को 2.5 किलो गांजा के साथ महिला सहित दो आरोपियों को राजघाट से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से गांजा के साथ ही 50 हजार रुपये नगद व घटना में प्रयुक्त कार बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को चेकिंग कर रही थी। इस दौरान दो आरोपी गुजर रहे थे। पुलिस ने दोनों को संदिग्ध देख हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 2.5 किलो गांजा, घटना में प्रयुक्त कार व पांच हजार रुपये बरामद किया। पकड़े गए आरोपियों में अंबेडकर नगर जनपद के जैतपुर थाना क्षेत्र के पूरवा मकदुमपुर गांव निवासी अंजली उर्फ अंजना व अहरौला थाना क्षेत्र के कोर्राघाटमपुर गांव निवासी मैनुद्दीन शामिल है।