रिपोर्ट: अरुण यादव

अज़ामगढ़। जिले के बरदह थाना क्षेत्र में आजमगढ़-जौनपुर मार्ग पर बेलाखास मोड़ के पास मंगलवार की रात कार की टक्कर से बाइक सवार बीज विक्रेता की मौत हो गई। वह दुकान बंद कर घर जा रहा था। दुर्घटना के बाद अनियंत्रित कार पोल से टकरा गई। स्थानीय लोगों ने कार सहित चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। गंभीरपुर थाना क्षेत्र केकलंदरपुर गांव निवासी 50 वर्षीय हरिकेश मौर्य की ठेकमा बाजार में बीज की दुकान है। वह रात करीब 10 बजे दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे। बेलाखास गांव के मोड़ पर पहुंचे थे। इस दौरान पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दी।

इसक बाद कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गयी। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग पहुंचे। घायल हरिकेश मौर्य को एबुंलेस से मोहम्मदपुर सीएचसी ले गए, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक को दो बेटा एक बेटी है, घटना के बाद से पझत्नी पुष्पा सहित परिवार के लोग रो रो कर बेहाल है।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो वाहनो को कब्जे में ले लिया और शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।