
आजमगढ़ । जनपद के बिलरियागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भीमबर बाजार में दो पक्षों में हो रही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आक्रोशित दो पक्षों में मारपीट हो रही है । किसी ने हो रही मारपीट का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है । यह वीडियो रविवार शाम लगभग 4:00 बजे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है । जानकारी के अनुसार लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि यह वीडियो भीमबर बाजार का है । दो वाहनों में टक्कर हो गई जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए और किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । क्षेत्र के संभ्रांत कई लोगों ने बताया कि खुलेआम बाजार में हो रही मारपीट से लोगों में भय और डर का माहौल उत्पन्न हो जाता है । ऐसे लोगों पर पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है।