आज़मगढ़। परदेश से लौटा पति जब पत्नी को मोबाइल पर किसी युवक से बात करते देख रोकने लगा और फोन खुद रख लिया, बस यही बात पत्नी को इतनी नागवार लगी कि गुस्से में वह घर से गहने, कागज़ात समेटकर और चार बच्चों को पीछे छोड़कर फरार हो गई। मामला इलाके में खूब चर्चा का विषय बना हुआ है। वही पति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बरदह थाना क्षेत्र के अजाउर गांव  निवासी राजेश राम, जो चार दिन पहले ही परदेश से घर लौटा था, ने बताया कि उसकी पत्नी 35 वर्षीय पत्नी किसी अज्ञात युवक से फोन पर बात कर रही थी। शक होने पर जब उसने मना किया और मोबाइल अपने पास रख लिया, तो पत्नी ने इसे बर्दाश्त नहीं किया।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम करीब 4 बजे गुस्से में तिलमिलाई पत्नी घर छोड़ने की ठानकर निकल पड़ी। जाते-जाते वह सिर्फ गई ही नहीं, बल्कि आधार कार्ड, पासबुक, सिम कार्ड और करीब पांच थान सोने-चांदी के गहने भी समेट ले गई।

सबसे हैरान करने वाली बात यह कि घर पर मौजूद चार छोटे बच्चों को 20 रुपये थमाकर बोली खेत जा रहे हैं। इसके बाद बिना किसी को शक होने दिए घर से चली गई। परिवार के बाकी सदस्य खेत में काम कर रहे थे, इसलिए घटना की भनक देर से लगी। घर लौटकर बच्चों से जानकारी मिली तो पति के होश उड़ गए। पहले उसने संभावित स्थानों पर उसकी तलाश किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका।

राजेश राम ने इस संबंध में शनिवार को बरदह थाने में तहरीर दी है और पत्नी की तलाश की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिल चुकी है, मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।