रिपोर्ट:अरुण यादव
आज़मगढ़। जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के जमुड़ी गांव के पास बुधवार की देर शाम छठ पूजा के लिए पंडाल का गेट बनाते समय करंट उतरने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि मृतक के दो भाई समेत कुल चार लोग झुलस गए। जिन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक मुबारकपुर थाना क्षेत्र के जमुड़ी गांव के बाहर पोखरी पर छठ पूजा के लिए महिलाएं वेदी बनाई है। बृहस्पतिवार को छठ पूजा के लिए गांव के युवक टेंट से सामान लाकर पंडाल का गेट बना रहे थे। देर शाम करीब साढ़े सात बजे टेंट का पाइप ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार के संपर्क में आ गया। जिससे करंट लगने से दीवाकर कन्नौजिया की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका भाई अभिषेक , देवेंद्र व गांव का अंश और सोनू गंभीर रूप से झुुुलस गए। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में सभी को उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने दीवाकर को मृत घोषित कर दिया। इसके साथ ही अभिषेक, सोनू और अंश का उपार चल रहा है। घायल देवेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। दीवाकर की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। घटना की सूचना मिलने पर मुबारकपुर थानाध्यक्ष निरहारनंदन, नायब तहसीलदार रत्नेश गुप्ता, लेखपाल पंकज श्रीवास्तव मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।