
रिपोर्ट:-अरुण यादव
आजमगढ़। जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम अहियाई में विजय पाल (28) नामक युवक ने अपने घर में दुपट्टे के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
विजय पाल, चन्द्रबली पाल का सबसे छोटा बेटा था और तीन भाइयों में सबसे छोटा था। वह बड़ोदरा में स्लाइडिंग का काम करता था। पांच साल पहले उसकी शादी हुई थी, लेकिन अभी तक कोई संतान नहीं थी। चार महीने पहले वह घर लौटा था। शुक्रवार देर शाम वह तिलसडा गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने गया, जहां खाना खाने के बाद नशे में धुत हालत में घर लौटा। इस दौरान परिजनों के साथ उसकी कहासुनी हो गई। गुस्से में विजय ने मकान का मुख्य दरवाजा बंद कर अपने कमरे में हुक के सहारे दुपट्टे से फांसी लगा ली।
कुछ देर बाद परिजनों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। छत के रास्ते कमरे में पहुंचे तो विजय को फंदे पर लटका
देखकर सभी स्तब्ध रह गए। पत्नी और परिजन बेसुध हो गए। दुपट्टा काटकर शव को नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
ग्रामीणों की सूचना पर मेंहनगर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष अनुराग कुमार का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद अगर तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।