
रिपोर्ट: अरुण यादव
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक रेलवे संदीप कुमार मीना ने जीआरपी थाना आजमगढ़ का बुधवार को वार्षिक निरीक्षण किया। लगभग 3 घंटे के निरीक्षण में उन्होंने बारीकी से थाने की सभी व्यवस्थाओं को देखा। आगामी चैत्र नवरात्रि व ईद-उल-फितर के दृष्टिगत यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
रेलवे गोरखपुर अनुभाग पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने बाईरोड दोपहर करीब 2 बजे जीआरपी थाने में पहुंचे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने गार्द की सलामी ली। उसके बाद सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना, बंदीगृह, शस्त्रागार व थाना कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण कर समस्त अभिलेखों का अवलोकन किए। लंबित विवेचनाओं का आर्दली रुम करते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सर्व-संबंधित को आदेशित/निर्देशित किया। आगामी चैत्र नवरात्रि व ईद-उल-फितर के दृष्टिगत शस्त्रागार में शस्त्र, हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर, डंडा व दंगा नियंत्रण उपकरणों की स्थिति परखी गई। शस्त्रागार के समस्त दंगा नियंत्रण यंत्रों की एक्सपायरी आदि चेक करने के उपरांत सुव्यवस्थित रखने हेतु निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक ने शस्त्रागार के निरीक्षण के दौरान उपस्थित समस्त कर्मचारियों को शस्त्र प्रबन्धन के संबंध में पूछताछ किये। उसके प्रबन्धन के दौरान रखी जाने वाली सतर्कता के संबंध में जानकारी भी दी गयी। थाने पर नियुक्त कर्मचारियों के साथ गोष्ठी के दौरान उनकी समस्याओं के बारे में प्रत्येक कर्मचारी से वार्ता कर जानकारी ली गई एवं उसके अतिशीघ्र निस्तारण हेतु प्रभारी निरीक्षक जीआरपी थाना आजमगढ़ को निर्देशित किया। थाना कार्यालय के निरीक्षण के बाद प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, आउटर, पार्किंग, वेटिंग हॉल आदि का पैदल गस्त किया गया। निरीक्षण के दौरान यात्रा कर रहे यात्रियों को यात्रा के समय किसी भी प्रकार की भगदड़ न करते हुऐ धैर्य रखकर यात्रा करने हेतु जागरुक किया गया जिससे वह अपने गंतव्य पर सकुशल पहुंच सके। पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक बी बी राजभर को निर्देशित किया कि रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य को देखते हुये रेलवे के साथ सामंजस्य स्थापित कर यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने व उनके सुगम आवागमन हेतु समुचित व्यवस्था की जाये। आगामी चैत्र नवरात्रि व ईल- उल-फितर पर सतर्क दृष्टि रखते हुये विशेष कार्य योजना बनाकर यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक बी बी राजभर, उपनिरीक्षक जमालुद्दीन, हेड दीवान दीपक पटेल, इस्तेयाक अहमद, राजकुमार यादव, रेवती रमण यादव, रवि यादव, विक्रमादित्य मौर्य, धरम चंद सोनकर, सुधीर सिंह सहित, आरपीएफ निरीक्षक अभय कुमार राय अपनी टीम के साथ निरीक्षण एवं भ्रमण के समय मौजूद रहें।