आज़मगढ़। आज़मगढ़ विकास प्राधिकरण में तैनात सहायक अभियंता (सिविल) प्रवीण कुमार श्रीवास्तव को अवैध निर्माण संबंधी शिकायतों पर प्रभावी कार्रवाई न करने और कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
जिलाधिकारी एवं उपाध्यक्ष आज़मगढ़ विकास प्राधिकरण रविन्द्र कुमार ने बताया कि उ.प्र. विकास प्राधिकरण केंद्रीकृत सेवा के सहायक अभियंता (सिविल) प्रवीण कुमार श्रीवास्तव के खिलाफ जनसामान्य, जनप्रतिनिधियों एवं आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से अवैध निर्माण से जुड़े मामलों में लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं।
आरोप है कि इन शिकायतों पर उन्होंने प्रभावी कार्रवाई नहीं की और मानचित्रों की संस्तुति या निरस्तीकरण यादृच्छिक तरीके से किया। साथ ही अपने पदीय दायित्वों के प्रति उदासीनता प्रदर्शित करते हुए शासकीय कार्यों के निष्पादन में सत्यनिष्ठा एवं कर्तव्यपरायणता का पालन नहीं किया।
इन सभी बिंदुओं को गंभीरता से लेते हुए प्राधिकरण ने उ.प्र. विकास प्राधिकरण केंद्रित सेवा नियमावली-1985 के नियम-33 एवं उ.प्र. सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली-1999 के नियम-4 के तहत कार्यवाही करते हुए श्री श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के लिए शासन से स्वीकृति प्राप्त की, जिसे माननीय राज्यपाल ने सहर्ष अनुमोदित किया है।
