आज़मगढ़ । साइबर सेल ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए साइबर फ्रॉड में ठगे गए ₹6.50 लाख पीड़ित के खाते में सुरक्षित वापस करा दिए। सख्त निगरानी, त्वरित तकनीकी कार्रवाई और बैंक से प्रभावी समन्वय ने इस पूरे धनराशि को बचाने में अहम भूमिका निभाई।
बीते 30 अक्टूबर को पीड़ित पनुवासी विश्वकर्मा, पुत्र कुबेर विश्वकर्मा, निवासी व्योहरा, पोस्ट-भेदौरा, थाना कप्तानगंज, आज़मगढ़ द्वारा साइबर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत के अनुसार अज्ञात साइबर अपराधियों ने उनके बैंक खाते से कुल ₹6,50,000/- की ठगी कर ली थी।
पीड़ित ने घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर मामला साइबर सेल को सौंपा गया। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक से सतत समन्वय स्थापित किया। नोडल अधिकारियों और तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से धनराशि पर रोक लगाई गई और पूरी रकम सफलतापूर्वक पीड़ित के खाते में वापस जमा करा दी गई, जिसे अब पीड़ित प्राप्त कर चुका है।
पीड़ित को पूरी रकम मिलते ही खुशी का ठिकाना नहीं रहा।उसने साइबर सेल और पुलिस टीम को धन्यवाद दिया। कहा कि उन्होंने रुपया वापस पाने की उम्मीद छोड़ दी थी लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से उनका बड़ा नुकसान होने से बच गया।
पुलिस ने लोंगो से अपील किया की साइबर ठगी होने पर तुरंत—
1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराए।
