रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़ । जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र के चेकपोस्ट के समीप बीती रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई । मृतक लोकनिर्माण विभाग में चौकीदार के पद पर तैनात था।
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंबारी गांव के पांडेयपुरा निवासी सुनील पांडेय PWD में चौकीदार के पद पर कार्यरत था। मंगलवार की रात सुनील ड्यूटी के लिए घर से बाइक से निकला था। रात लगभग 11 बजे वह रानी की सराय थाना के चेकपोस्ट के पास पहुंचा तभी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। इस घटना में सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगो ने घायल युवक का मौके पर प्राथमिक उपचार करा अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।