
अयोध्या। कुंदरकी व कटेहरी उपचुनाव की जीत से उत्साहित भाजपा अब मिल्कीपुर में चक्रव्यूह रचने में जुट गई है। अभी तक मिल्कीपुर में चार मंत्रियों को जिम्मेदारी दी गयी थी, अब पांच मंत्रियों को मिल्कीपुर में कमल खिलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के पांच मंडल है। प्रत्येक मंडल की कमान एक मंत्री के हाथ में होगी। कुंदरकी व कटेहरी सपा के गढ़ रहे है और उपचुनाव में दोनों क्षेत्रों में भगवा परचम लहराकर भाजपा ने बड़ा उलटफेर किया है। इसी प्रकार मिल्कीपुर भी सपा का गढ़ माना जाता है। ऐसे में भाजपा कुंदरकी व कटेहरी की तरह ही मिल्कीपुर का लक्ष्य भेदने की रणनीति बना रही है।
पांच मंत्रियों को सौंपी गई कमान
अभी तक चार मंत्रियों कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, खेल मंत्री गिरीशचंद्र यादव, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह व खाद्य रसद मंत्री सतीश चंद्र शर्मा को मिल्कीपुर सीट का जिम्मा दिया गया। अब सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
संगठन में एक लंबा अनुभव होने के साथ ही वह कुंदरकी उपचुनाव में भाजपा की जीत में अहम रोल निभा चुके हैं। इसके साथ ही दो विधानपरिषद सदस्य अवनीश पटेल व डा. धर्मेंद्र सिंह को यहां पर लगाया गया है। अवनीश पटेल जहां जातीय समीकरण साधेंगे, वही धर्मेंद्र सिंह सांगठनिक कार्यों को गति देंगे।
35 विधायकों को दिया जाएगा टास्क
संगठन में शिल्पकार के नाम से चर्चित एमएलसी व भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. धर्मेंद्र सिंह की कटेहरी उपचुनाव में मिली जीत में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। प्रस्तावित उपचुनाव में भाजपा के 35 वर्तमान व पूर्व विधायक को भी टास्क दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त संगठन कार्य में माहिर बाहरी जिलों के पदाधिकारी व प्रदेश के पदाधिकारियों को भी तैनात किया जाएगा। एक पदाधिकारी को दो बूथ की मानीटरिंग की जिम्मेदारी होगी।