आज़मगढ़। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान SIR के तहत 343-अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र के मतदेय स्थल संख्या 348 (प्रा.वि. देवहाता) की बीएलओ प्रेमशीला ने जिले में सबसे तेज़ और सर्वाधिक प्रभावी कार्य करते हुए अपने बूथ पर 86.48% गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन पूरा कर लिया है। उन्होंने 821 में से 710 मतदाताओं के प्रपत्र जुटाकर अभियान में जिले में शीर्ष प्रदर्शन का नया मानक स्थापित किया है।
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के तहत आज़मगढ़ जिले में मतदाता सूची के शुद्धिकरण और अद्यतन का कार्य तेज़ी से चल रहा है। इसी क्रम में 343-अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र के मतदेय स्थल संख्या 348 (प्रा.वि. देवहाता) की बूथ लेवल ऑफिसर प्रेमशीला ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले में अपना बूथ शीर्ष स्थान पर पहुँचा दिया है।
अभियान के अंतर्गत वर्तमान मतदाता सूची में शामिल मतदाताओं को दो प्रतियों में गणना प्रपत्र उपलब्ध कराए गए हैं। इस प्रपत्र में ऊपर के भाग में मतदाता का वर्तमान विवरण भरा जाता है, जबकि नीचे के भाग में वर्ष 2003 की मतदाता सूची से संबंधित विवरण शामिल किया गया है। जिन मतदाताओं का नाम 2003 की सूची में है, वे बायीं ओर का विवरण भरते हैं, और जिनका नाम नहीं है, वे अपने माता-पिता या दादा-दादी का विवरण दायीं ओर दर्ज करते हैं। यह व्यवस्था विशेष रूप से महिलाओं के लिए भी लागू है।
बीएलओ प्रेमशीला ने बताया कि उन्होंने पहले ही वर्ष 2003 की मतदाता सूची का 2025 की सूची से मिलान कर मतदाताओं के क्रमांक नोट कर लिए थे। गणना प्रपत्र प्राप्त होते ही उन्होंने दो प्रतियों में इसे सभी संबंधित मतदाताओं तक पहुँचाया और ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान, कोटेदार, लेखपाल सहित गांव के संभ्रांत व्यक्तियों की मदद से प्रपत्र भरवाए।
उन्होंने 821 कुल मतदाताओं में से 710 मतदाताओं के गणना प्रपत्र न केवल संकलित किए बल्कि बीएलओ ऐप के माध्यम से डिजिटाइज भी कर दिए। यह उपलब्धि जिले में सर्वाधिक है और विशेष पुनरीक्षण अभियान में आदर्श कार्यशैली का उदाहरण प्रस्तुत करती है।
वहीं डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के अंतर्गत रविवार, 23 नवंबर रविवार को सभी बूथों पर सुबह 09 से शाम 04 बजे तक विशेष कैंप लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ, पदाभिहित अधिकारियों, ग्राम पंचायत सचिव, सफाई कर्मियों, ग्राम रोजगार सेवकों, लेखपाल, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बूथ पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर मतदाताओं के गणना प्रपत्र भरवाएँगे और उनका डिजिटाइजेशन कराएंगे।
डीएम ने मतदाताओं से अपील की कि वे अपने बूथ पर पहुँचकर समय से प्रपत्र भरें, ताकि जिले की मतदाता सूची को 100% अद्यतन किया जा सके।
