आजमगढ़। जिले में 32 दंपती किसान सम्मान निधि ले रहे हैं। जांच में मामला सामने आने पर विभाग की ओर से उन्हें नोटिस जारी किया गया है। उनसे किसान सम्मान निधि की वसूली की जाएगी।

जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 8.50 लाख किसान पंजीकृत हैं। केंद्र सरकार की तरफ से सम्मान निधि के लाभार्थियों को एक वर्ष में तीन बार दो- दो हजार रुपये खेती के लिए दिए जाते हैं। योजना के लाभार्थियों को अब किसान सम्मान निधि पोर्टल पर बैक खाते की ई केवाईसी, खतौनी अपलोड करने के साथ ही खाते को एनपीसीआई से लिंक कराना अनिवार्य है। विभाग सम्मान निधि योजना में पंजीकृत जिले के 59 हजार किसानों का सत्यापन करा रहा है। विभाग की ओर से भूमिहीन किसानों को चिह्नित किया जा रहा है। उपकृषि निदेशक मुकेश कुमार ने बताया कि विभागीय जांच में अब तक 32 दंपति ऐसे मिले हैं, जो पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं। योजना के तहत कोई एक ही लाभ ले सकता है। इनकी जानकारी जुटाई जा रही है। इनसे किसान सम्मान निधि की धनराशि की वसूली की जाएगी।