आजमगढ़।  जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अशरफपुर गांव में गाड़ी खड़ी करने व संपत्ति विवाद को लेकर चाकू बाजी की घटना हुई। इस घटना में एक पक्ष से चार लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। दोनों पक्षों के बीच इसके पूर्व भी कई बार विवाद हो चुके हैं। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पीड़ित पक्ष की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ जीयनपुर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

अशरफपुर गांव निवासी मो. वाजिद ने कोतवाली में तहरीर दी है। आरोप लगाया कि रास्ते में गाड़ी खड़ी करने की बात को लेकर सात दिसंबर यानी शनिवार की शाम करीब 7.30 बजे बगल के फाजिल उर्फ आसिफ हमारे हमारे घर आए और छोटे भाई मो. आबिद को गाली देने लगा। किसी तरह वह अपने छोटे भाई को समझाकर घर में बुला लिए। कुछ समय बाद फिर फाजिल उर्फ आसिफ अपने भाई हारिश व अपने पिता हरून हमारे घर पर आ गए और हमारे भाई आबिद को मारने पिटने लगे और उसके सिने में धारदार हथियार से वार कर दिए।

इससे वह लहूलुहान हो गया जिसे बचाने में वह और उसकी मां मुस्तरी गई तो वह लोग उनपर भी हमला कर दिए। परिवार शोर मचाने लगा तो आसपास के लोग दौड़कर आ गए। भीड़ को आता देख हमला करने वाले तीनों आरोपी फरार हो गए। इस घटना में आबिद (20), आतिफ (18), वाजिद (24) व मुस्तरी (55) गंभीर रूप से घायल हो गए।  एसपी ग्रामीण चिराग जैन की माने तो रास्ते में बाइक खड़ी करने को लेकर चाकूबाजी की घटना हुई है। पहले भी इन लोगों में मारपीट की घटनाएं हुई है। पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई थी। एक बार फिर से विवाद हुआ है। इसमें विपक्षी द्वारा चाकू से एक पक्ष पर हमला किया गया है। इसमें चार लोग घायल हुए हैं। सभी हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद कर लिया गया है।