रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के परहा मऊ रंगडीह गांव में युवक को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है।

एसपी ग्रामीण चिराग जैन का कहना है कि सरायमीर में पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने के प्रयास के मामले में पांच आरोपियों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें से तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। शेष दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही जल्दी उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी ग्रामीण चिराग जैन का कहना है कि आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह है मामला

सरायमीर थाना क्षेत्र के परहा मऊ रंगडीह गांव निवासी 30 वर्षीय गुलशन का उसके गांव के कुछ लोगों से भूमि को लेकर विवाद चल रहा है। गुलशन पड़ोस के गांव दूध लेने गया था। रात करीब आठ बजे वह पैदल घर लौट रहा था। इस दौरान उसके विपक्षी दो युवक आ गए। 

दोनों में गाली-गलौज होने लगी और हाथापाई हो गयी। इसके बाद विपक्षी युवक ने फोन कर घर से कुछ और लोगों को बुला लिया। पास में एक व्यक्ति पेट्रोल बेच रहा था। विपक्षी युवक ने पेट्रोल से भरा गैलन गुलशन के ऊपर डाल दिया। इसके बाद माचिस की तीली जला दी। 

जानकारी मिलते ही परिवार के लोग पहुंच गए किसी तरह से आग पर काबू पाया। युवक को लेकर फूलपुर निजी डॉक्टर के पास पहुंचे। डॉक्टर ने हालत गंभीर देख रेफर कर दिया।