रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पासीपुर में स्थित एक वाहन एजेंसी के यार्ड में किस्त वसूली को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इतना ही नहीं एक पक्ष की तरफ से लाइसेंसी असलहे से फायरिंग करने की भी बात कही जा रही है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने छह नामजद समेत पांच-छह अज्ञात लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस मामले की जांच के लिए टीम भी गठित कर दी है।

यह है पूरा मामला

जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अमुवारी नरायनपुर गांव निवासी राजवीर सिंह (अंकित) ने मुकदमा पंजीकृत कराया है। बताया कि वाराणसी के रहने वाले समीर कौशिक का आजमगढ़ के पासीपुर में स्थित महिंद्रा फस्ट च्वाइस का यार्ड है। आरोप है कि उसकी गाड़ी खीचने से संबंधित मामाले को लेकर 19 दिसंबर को अपने यार्ड में उसे बात करने के लिए बुलाए थे। अंकित अपने साथी रजनीश सिंह के साथ वहां गया और वह लोग आपस में बातचीत कर रहे थे। शाम करीब छह बजे थे तभी रौनापार थाना क्षेत्र के करखियां गांव निवासी कौशलेंद्र सिंह (मिंटू सिंह) के साथ मऊ जनपद के गोलू यादव, खुरहट निवासी मोनू यादव (जयहिन्द), राहुल द्विवेदी, विवेक तिवारी व अन्य पांच छह की संख्या में लोग यार्ड के अंदर घुसकर मारपीट करने लगे। लोहे के राड से अंकित के सिर पर मारा इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और कौशलेंद्र सिंह (मिंटू) के द्वारा अंकित को निशाना लगाते हुए असलहा निकाल कर फायर किया गया। संयोग ठीक रहा कि वह बाल-बाल बच गया। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने कप्तानगंज के रहने वाले समीर कौशिक, रौनापार थाना क्षेत्र के करखियां निवासी कौशलेंद्र सिंह उर्फ मिंटू, खुरहट निवासी गोलू यादव, मोनू यादव, राहुल द्विवेदी, विवेक तिवारी व पांच-छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

क्या बोले अधिकारी

एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र में स्थित वाहन के  यार्ड में मारपीट व फायरिंग करने की सूचना मिली है। मामले की जांच कर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। जहां तक रही बात लाइसेंसी असलहे से फायरिंग होने की तो जांच की जा रही है। जांच में पुष्टि होने पर असलहे का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।