आजमगढ़ । जिले के इटौरा स्थित जिला कारागार में बृहस्पतिवार को चार महिला बंदियों ने छठ व्रत किया। उन्हें अन्य बंदियों से अलग रखकर घर जैसा माहौल दिया गया है। धार्मिक आस्था के इस महापर्व के लिए जेल में तालाब बनाया गया था। जिसमें बंदी महिलाओं ने छठ व्रत कर पूजा अर्चन की।
जेल में बंद छठ व्रतियों के लिए जेल प्रशासन ने छठ में लगने वाले प्रसाद, नारियल, फल, ठेंकुआ, सूप सहित पूजा की हर सामग्री मुहैया कराई। छठ व्रतियों की पवित्रता का ध्यान विशेष रूप से रखा गया था। डूबते सूरज को अर्घ देने के लिए अन्य कैदी भी पहुंचे थे।
जेलर विकास कटियार ने बताया कि जेल की तरफ से चारों व्रती बंदियों को सारी पूजा सामग्री उपलब्ध कराई गई। इसके साथ की जेल परिसर में पूजन के लिए पानी के कुंड को भी बनवाया गया था। विधि विधान के साथ व्रती बंदियों ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया।