हाकुंभ नगर।  महाकुंभ नगर में बुधवार को मंत्रिपरिषद की बैठक संपन्न होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ मंत्रियों के साथ संगम पहुंचे और डुबकी लगाई। उनके साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक के साथ ही मंत्रियों ने भी स्नान किया।

सीएम योगी ने स्नान के बाद आरती-पूजन किया। सीएम योगी को देखने के लिए संगम पर भारी भीड़ उमड़ी है और जय गंगा मइया का उद्घोष हो रहा है। सीएम और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य बहुत ही प्रसन्न हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस फोर्स तैनात है। 

सीएम योगी ने स्नान की तस्वीरें साझा करते हुए एक्स पर लिखा कि  तत्राभिषेकं यः कुर्यात् संगमे शंसितव्रतः। तुल्यं फलमवाप्नोति राजसूयाश्वमेधयोः॥ एकता, समता और समरसता के महासमागम, भारतीयता और मानवता के महोत्सव, महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आज अपने मंत्रिमंडल के मा. सदस्यों के साथ पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन स्नान का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती सभी का कल्याण करें।

संगम स्नान के बाद किया पूजन

मुख्यमंत्री ने संगम में डुबकी लगाने के साथ पानी की बौछार भी की। स्नान के बाद पूजा-अर्चना की। पूजन की तस्वीरें भी सीएम ने एक्स के माध्यम से साझा की हैं। सीएम योगी ने लिखा कि आज प्रयागराज में मंत्रिमंडल के मा. सदस्यों के साथ ‘विष्णुपदी’ माँ गंगा का पूजन-अर्चन एवं आरती करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

महाकुंभ में योगी की कैबिनेट मीटिंग

महाकुंभ नगर में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कैबिनेट बैठक हुई। इस कैबिनेट बैठक में गंगा एक्सप्रेसवे के विस्तार से लेकर उत्तर प्रदेश के तीन जिलों में मेडिकल कॉलेज और राज्य में निवेश समेत कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से मंत्रिपरिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए मिली स्वीकृति को विस्तार से बताया।कैबिनेट बैठक में प्रयागराज के साथ ही प्रदेश के विकास से जुड़ी कई नवीनगत योजनाओं और मुद्दों पर चर्चा हुई है। उनमें खासतौर पर प्रदेश सरकार के दो महत्वपूर्म मामले हैं, उनमें एयरोस्पेश डिफेंस से संबंधित पालिसी 2018 में बनाई गई थी, उसके पांच साल पूरे हो गए हैं, उसका फिर से नवनीकीरण होगा।