रिपोर्ट:अरुण यादव
आज़मगढ़। जिले के फूलपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में सोमवार को ब्लाॅक परिसर में अग्नि को साक्षी मान 80 जोड़े एक दूजे के हो गए। शादी के लिए कुल 84 जोड़ों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। शादी के बाद अतिथियों ने वर वधु को आशीर्वाद दिया।
सामूहिक विवाह के दौरान हर तरफ पुरोहितों के मंत्रोच्चार सुनाई दे रहे थे। गीत संगीत कलाकार शाहआलम सवारियां, सौरभ सम्राट ने बधाई गीत प्रस्तुत किया। शादी के बाद पूर्व सांसद संगीता आजाद, नपं अध्यक्ष राम आशीष बरनवाल, ब्लाॅक प्रमुख अर्चना यादव, पूर्व विधायक आजाद अरिमर्दन, बीडीओ विमला चौधरी ने नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया। विभाग की तरफ से उपहार भी दिए गए। जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल ने बताया सामूहिक विवाह में 80 जोड़ों की शादी हुई है। वधु के खाते में संबंधित खंड विकास अधिकारी की ओर से 35 हजार रुपये आरटीजीएस के माध्यम से एक सप्ताह के भीतर भेज दिए जाएंगे। इस मौके पर एडीओ समाज कल्याण गौरव यादव, राजेंद्र वर्मा, शिरीन फातिमा, रोहित यादव, सर्वजीत आदि मौजूद थे।