रिपार्ट: अरुण यादव
आजमगढ़। एक सेवानिवृत्त एएनएम ने सीएमओ कार्यालय के लिपिक पर जीपीएफ भुगतान के लिए 10% घूस मांगने का आरोप लगाते हुए आज सीएमओ को ज्ञापन देकर शीघ्र भुगतान कराए जाने व लिपिक के खिलाफ कार्यवाई की मांग की।
मुख्य चिकित्साधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे आजमगढ़ जिले के दौलतपुर गांव निवासी कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि उनकी मां कुसुम कुमारी एएनएम के पद पर कार्यरत थीं, वे वर्ष 2022 में सेवानिवृत्त हुईं। मई 2024 में प्रयागराज स्थित महालेखाकार कार्यालय से उनके जीपीएफ के भुगतान आदेश जारी किया गया था।
लेकिन, 30 नवंबर 2024 तक भुगतान नहीं किया गया। इसके परिणामस्वरूप उन्हें मिलने वाला ब्याज भी बाधित हो गया ।
कृष्ण कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि सीएमओ कार्यालय में कार्यरत लिपिक ने उनसे कहा है कि अगर वे 10% कमीशन नहीं देंगे, तो उनका भुगतान रोका जाएगा। यहीं नही लिपिक द्वारा रिश्वत की मांग बार-बार की जा रही है। हम पहले ही इस भुगतान का इंतजार करते-करते परेशान हो चुके हैं। अगर 30 नवंबर तक भुगतान नहीं हुआ तो यह पैसा शासन को वापस चला जाएगा। इससे हमारे परिवार को भारी आर्थिक नुकसान होगा।
पीड़ित ने सीएमओ को ज्ञापन सौंप इस मामले में उनसे हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि 30 नवंबर तक उनकी रकम का भुगतान नहीं हुआ, तो वे विभागीय जांच और कानूनी कार्रवाई के साथ ही CMO कार्यलय पर अपनी मां के साथ भूख हड़ताल पर बैठेंगे