रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़ । मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने रविवार को दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कहीं चिकित्सक तो कहीं फार्मासिस्ट व एएनएम अनुपस्थित मिले। सीएमओ ने सभी का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश देते हुए इनके स्पष्टीकरण भी मांगा है।
बता दें कि रविवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक कुमार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलऊं का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां चिकित्सक डाॅ. विरेंद्र प्रसाद अनुपस्थित थे। फार्मासिस्ट, वार्ड ब्वाय उपस्थित रहे। जहां उन्होंने चिकित्सक का एक दिन का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण मांगा है।
वहीं दूसरी तरफ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदावं पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा था। यहां निरीक्षण के समय फार्मासिस्ट एवं एएनएम अनुपस्थित थीं। जहां उन्होंने अनुपस्थिति कर्मचारियों का संबंधित दिवस का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा। वहीं यह भी निर्देश दिए कि आनलाइन ही अवकाश प्रदान किए। इसके अलावा कोई और किसी भी दशा में अवकाश स्वीकार नहीं किया जाएगा। वहीं उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छाऊं का भी निरीक्षण किया।