आजमगढ़।हाईटेक तकनीक के इस दौर में साइबर अपराधी ठगी के नए हथकंडे अपना रहे हैं। अभी तक तो खातों संबंधी जानकारी, ओटीपी आदि मांग कर ठगी कर रहे थे, लेकिन अब लोगों के फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से ठगी कर रहे है। दीदारगंज थाना क्षेत्र में साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति से लाखों रुपए की ठगी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित पक्ष को खुद के ठगे जाने का एहसास हुआ तो उसने इसकी शिकायत थाने पर की। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
दीदारगंज थाना क्षेत्र के खरसहन खुर्द गांव निवासी प्रवीण कुमार यादव ने थाने में तहरीर दी थी। पीड़ित ने बताया कि जौनपुर जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के मीरमस्त गांव निवासी मो. कासिफ उनके परिचित मित्र है। बताया कि 23 अक्तूबर 2024 की रात लगभग आठ बजे मो. कासिफ के फेसबुक मैसेंजर से उनके मैसेंजर पर एक मैसेज आया। जिसमें लिखा था कि ””हमें दुबई के एमबेसी में पुलिस द्वारा बैठा लिए गया है। मेरा बीजा पासपोर्ट भी जब्त हो गया है। इसलिए आपसे फोन से बात नहीं हो सकती। आप अपना खाता न भेज दीजिए मैं उसमे चार लाख 50 हजार रुपये किसी से भेजवा रहा हूं। कुछ देर बाद उक्त मैसेंजर से मैसेज करने वाले व्यक्ति ने दुबई से मुझे चार लाख 50 हजार रुपये की बैंक ट्रांजेक्शन स्लीप भेज दिया। मैसेंजर पर एक व्हाट्सएप नंबर दिया और कहा कि यह अबू बकर का मोबाइल नंबर है, आप उनसे बात कर लीजिए। अबू बकर जहां-जहां कहेगें आप पैसा भेज दीजिएगा। विश्वास करके पीड़ित ने अबू बकर के व्हाट्सएप पर फोन कर बात की। इसके बाद अबू बकर के कहने पर पीड़ित ने ऑनलाइन अलग-अलग खातों में कुल एक लाख 50 हजार रुपये भेजे। जब उसके खाते में पैसा नहीं पहुंचा तो उसे साइबर अपराध होने की आशंका हुई तो उसने साइबर सेल के टोलफ्री नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराया। घटना घटित होने के बाद जांच पड़ताल करने पर पता चला कि फेसबुक मैसेंजर पर जो मैसेज आया था वह मेरे मित्र मो. कासिफ की फर्जी फेक आईडी साइबर अपराधियों द्वारा बनाई गई थी।