रिपोर्ट:अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर उर्फ पासीपुर गांव में एक युवक का शव उसके घर से 500 मीटर दूरी पर स्थित आम के पेड़ पर गमछा के सहारे लटकता मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक पूर्व बीडीसी सदस्य हरिश्चंद का पुत्र है।

कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत रसूलपुर उर्फ पासीपुर गांव निवासी हरिश्चंद पूर्व बीडीसी सदस्य हैं। बुधवार की शाम उनके पुत्र शनि कुमार (21) का शव घर से पांच सौ मीटर दूर दक्षिण में नहर के किनारे आम के पेड़ पर गमछा से लटकता मिला।

घटना की जानकारी होते ही परिजन मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। परिजनों का कहना है कि दोपहर में डेढ़ बजे किसी का उसके मोबाइल पर फोन आया था। उसी दौरान वह घर से

निकला था। करीब पांच बजे कुछ बच्चे बकरी चरा रहे थे। बच्चों ने घर वालों को सूचना दी। परिजनों ने हत्या कर शव को पेड़ से लटका देने की आशंका जताई है। मृतक पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था। पिता हरिश्चंद ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाने में लिखित सूचना दी है। जबकि थानाध्यक्ष विवेक पांडेय ने बताया कि किसी के खिलाफ थाने में तहरीर नहीं मिली है।