रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। मेवाड़ के महान वीर राणा सांगा के खिलाफ राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन की टिप्पणी से आहत राजपूत सेवा संगठन ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कड़ी कार्रवाई की मांग की। संगठन के लोग कुंवर सिंह उद्यान से कलेक्ट्रेट तक मुंह पर काली पट्टी बांधकर जुलूस निकाला। इसके बाद डीएम के जरिए प्रधानमंत्री को एक पत्र भेजा, जिसमें सांसद सुमन को तत्काल निष्कासित करने और उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि राणा सांगा जैसे महान वीरपुरुष, जिन्होंने अपने सुख, संपत्ति और जीवन का बलिदान देकर हिन्दू समाज के आत्मसम्मान और स्वतंत्रता की रक्षा की, उनके खिलाफ की गई टिप्पणी न केवल राजपूत समाज बल्कि समूचे हिन्दुत्व के लिए अपमानजनक है। ऐसे लोगों को राज्यसभा जैसे प्रतिष्ठित पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है। जिलाध्यक्ष सत्या सिंह परिहार ने कहा कि इस तरह के बयान से न सिर्फ इतिहास का अपमान हुआ है, बल्कि राज्यसभा की गरिमा को भी ठेस पहुंची है। यदि सांसद सुमन के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो भविष्य में ऐसे लोग भारत के गौरवशाली इतिहास पर बार-बार सवाल उठा सकते हैं। संगठन ने मांग की कि सुमन को तत्काल निष्कासित कर उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए और कड़ी सजा दी जाए, ताकि समाज के लिए एक नजीर कायम हो। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि मांग पूरी नहीं हुई, तो समाज मुखर होने को मजबूर होगा। इस मौके पर निर्भय सिंह, गौरव सिंह, अभिषेक सिंह, हेमन्त सिंह, राघव, शैलेंद्र कुमार सिंह, निगम सिंह, वर्षम सिंह, विनीत सिंह, चंदन प्रताप सिंह, राहुल सिंह, आर्यन आदि उपस्थित थे।