गोरखपुर। सोशल मीडिया के दौर में लोगों पर रील बनाने का खुमार तेजी से बढ़ता जा रहा है। बड़े-बूढ़ों से लेकर बच्चे और महिलाएं तक रील बनाकर उसे वायरल कर रही हैं। रील की लत लोगों की ऐसी है कि इसके आगे वह किसी कि भी नहीं सुनते। मौका मिलते ही रील बनाने में जुट जाते हैं।  गोरखपुर से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां के रहने वाले बाबुद्दीन नामक व्यक्ति की दूसरी शादी हुई थी। पहली पत्नी को उसने 12 साल पहले तलाक देकर छोड़ दिया था। इसके बाद उसने दूसरी महिला से शादी की। इस दौरान उसके चार बच्चे हुए, लेकिन महिला ने अपने शौहर को कहीं का नहीं छोड़ा।

महिला को इंस्टाग्राम पर रील बनाने का शौक था। महिला एक प्राइवेट अस्पताल में काम करती थी। वहां से आने के बाद ज्यादातर समय वह इंस्टाग्राम चलाने में लगाती थी। इसी बीच उसकी इंस्टाग्राम पर किसी से दोस्ती हो गई और दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों ने भागने की योजन बनाई और एक दिन दोनों बच्चों समेत फरार हो गए। महिला के शौहर को इसकी जानकारी हुई तो वह थाने पहुंचा और अपनी पत्नी का पता लगाने की गुहार लगाई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिला के नंबर का सीडीआर निकलवा रही है।

रामगढ़ताल इलाके के काशीराम कालोनी में रहने वाले नौ बच्चों के 50 वर्षीय पिता ने बाबुद्दीन अंसारी की 35 वर्षीय बीवी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। पुलिस को दी तहरीर में पति ने बताया कि दिन भर वह घर पर बैठकर इंस्टाग्राम पर रील्स बनाती थी, इस दौरान किसी से दोस्ती हो गई, उसके साथ ही वह फरार हो गई है। बाबुद्दीन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 10 नवंबर को शाम चार बजे मेरी पत्नी भाग गई, कहां भागी ये नहीं पता है, उसके मोबाइल नंबर पर कॉल करने पर स्वीच ऑफ बता रहा है।

पत्नी अपने साथ चार बच्चे जिनकी उम्र 13 साल से लेकर डेढ़ साल तक है उन्हें भी ले गई है। बाबुद्दीन कुशीनगर हाटा सुकरौली के पडरी सेखपुरवा का मूल निवासी है। काशीराम कॉलोनी में किराए के घर में रहकर वह ऑटो चलाता है। वह खुद तो कीपैड वाला छोटा मोबाइल चलाता है। पत्नी को स्मार्ट फोन दिया था। पति का आरोप है कि वह दिन भर अपनी एक महिला मित्र के साथ रील्स बनाती थी। सोशल मीडिया पर ही किसी दोस्त ने उसे बहलाकर घर से भगाया है।

पहली पत्नी से हैं पांच बच्चे

बाबुद्दीन ने बताया कि 30 साल पहले उसकी पहली शादी हुई थी। जिससे पांच बच्चे हैं। 12 साल पहले उसने दूसरी शादी भदोही की लड़की से रचाई थी। दूसरी पत्नी के साथ काशीराम कॉलोनी में बच्चों के साथ रह रहा था। उसके बच्चे प्राथमिक स्कूल में पढ़ रहे थे।