रिपोर्ट: अरुण यादव
आजमगढ़। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल कीअध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना (सीएम-एनएसवाई) के अन्तर्गत नवसृजित/उच्चीकृत/विस्तारित नगरीय स्थानीय निकाय की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी द्वारा नगरीय क्षेत्रों में सीसी रोड, स्ट्रीट लाइट, विद्यालयों का कायाकल्प, सौन्दर्यीकरण आदि प्रस्तावित कार्याें की समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी ने नगर पालिका/नगर पंचायतों में प्रस्तावित कार्याें के सम्बन्ध में संबंधित अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिस स्थान पर कार्य कराने के लिए स्टीमेट बनाया जा रहा है, उसका चयन करके निर्धारित स्थान पर ही कार्य को कराया जाय। उन्होने कहा कि जो भी स्ट्रीट लगायी जाये, वो मुख्य बाजार, बाजार जाने वाले रास्ते एवं आबादी वाले क्षेत्रों में ही लगायी जाय। उन्होने कहा कि शासनादेश में दिये गये निर्देश के क्रम में रोड की चौड़ाई के आधार पर निर्धारित वाट, पोल की दूरी एवं ऊंचाई के अनुसार ही स्ट्रीट लाईट लगायें। उन्होने कहा कि सभी कार्य मानक के अनुरूप ही होने चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सामुदायिक केन्द्र (कल्याण मण्डप) प्रत्येक नगर पालिका/नगर पंचायत में एक होनी चाहिए, जिससे आम जन को इसका लाभ मिल सके।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्याें का भौतिक परीक्षण कराने के उपरान्त ही स्टीमेट प्रस्तुत करें। उन्होने कहा कि इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें कि जो कार्य कराये जा रहे हैं, वे शासनादेश के अनुसार हैं एवं दोहरीकरण कार्य के अन्तर्गत नही हैं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आजाद भगत सिंह, मुख्य कोषाधिकारी अनुराग कुमार श्रीवास्तव, संबंधित अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-06.11.2024——–