
आजमगढ़। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से ऊपर के समस्त निर्माण कार्यों तथा सीएम डैशबोर्ड की बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया की नोडल अधिकारी द्वारा जो भी रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाती है, उस रिपोर्ट के आधार पर सत्यापन कराकर निर्माण कार्यों को समय से पूर्ण कराया जाए। यदि किसी भी परियोजना में कोई समस्या होती है तो उससे तत्काल अवगत कराया जाए। जिलाधिकारी ने समस्त कार्यों हेतु नामित नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि आप प्रत्येक माह की 10 तरीख से पहले कार्य स्थल का भ्रमण करके अपनी रिपोर्ट निर्धारित विन्दुओं पर अर्थ एवं संख्या अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देश दिया कि आगामी माह में 10 तरीख से पहले कार्य स्थल का भ्रमण करके अपनी रिपोर्ट निर्धारित विन्दुओं पर जिस भी अधिकारी द्वारा अर्थ एवं संख्या अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध नही कराई जायेगी, उसका वेतन बाधित कर दिया जाएगा।
उन्होने कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि मल्टीपर्पज सीड स्टोर बिलरियागंज के लिए भूमि उपलब्ध कराने हेतु स्वयं प्रयास करके अवगत कराएं। उन्होने पर्यटन विभाग के परियोजना प्रबंधक को निर्देशित किया कि अवशेष 08 कार्यों को 31 मार्च तक पूर्ण कराकर रैंकिंग में सुधार करवाएं।
जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि सीएम डैशबोर्ड पर रुपया 01 करोड़ या उससे ऊपर की जो भी परियोजना है, उसका समय से पोर्टल पर फिडींग कराना सुनिश्चित करें, जिसके अंतर्गत भौतिक तथा वित्तीय प्रगति भी फिड कराई जाए तथा जो कार्य पूर्ण हो गए हैं, उनको संबधित विभागों को तत्काल हस्तांतरित कराने की कार्यवाही की जाए। उन्होने अधिशासी अभियंता जल निगम नगरीय को निर्देशित किया कि नगर पंचायत फूलपुर में शत-प्रतिशत कार्य निर्धारित समय अवधि के अंतर्गत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा की गई। जिसके अंतर्गत जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण को निर्देशित किया गया कि आप सभी लोग अपने परियोजनाओं में प्रगति बढ़ाएं, यदि अगले महीने में आपका ग्रेड ई या डी आता है तो आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई भी प्रस्तावित की जाएगी।
जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आप सभी लोग अपने विभाग से संबंधित योजनाओं को जो सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित हो रही है, की फीडिंग समय से कराएं तथा अपने-अपने विभाग की योजनाओं की प्रगति गुणवत्तापरक करते हुए सभी में ग्रेड ए प्लस करना सुनिश्चित करें। उन्होने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि माह मार्च में लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत प्रगति प्राप्त करेगें, इसमे किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी तथा माह के 25 तारीख तक अपनी परियोजनाओं की प्रगति को अपने विभागीय पोर्टल पर फीड कर फीडिंग रिपोर्ट के साथ मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रतिभाग किया जाएगा तथा इसकी एक कॉपी जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को अवश्य उपलब्ध कराया जाएगा।