चंदौली। जिले के बलुआ थाना क्षेत्र में सोमवार की रात 2:00 बजे पुलिस और बावरिया गिरोह के बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
बावरिया गिरोह लगातार चंदौली में सक्रिय रहा है और पहले भी अलीपुर और चंदौली में चोरी की बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस ने बदमाशों की साजिश को नाकाम कर दिया और आगे पूछताछ के बाद इस गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।
सकलडीहा सीओ रघुराज ने बताया कि बदमाश बलुआ में चोरी करने के फिराक में थे। पुलिस ने उनकी साजिश को नाकाम कर दिया और एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आगे पूछताछ के बाद इस गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।