
आजमगढ़। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अनुकरणीय पहल करते हुए तमसा परिवार द्वारा 3 जून 2018 से हर रविवार पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को रैदोपुर स्थित अफसर कॉलोनी के मां दुर्गे मंदिर प्रांगण में पीपल, नीम और मधुमति के पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर समाजसेवी रितेश गोयल ने कहा, वृक्ष लगाइए, पर्यावरण बचाइए और उसकी देखभाल भी कीजिए। उन्होंने यह भी बताया कि यह केवल एक अभियान नहीं, बल्कि जीवनशैली बन चुकी है।
शाहिद भाई ने इसे हर नागरिक का कर्तव्य बताया और कहा कि “अगर हम प्रकृति को देंगे, तो वही हमें भविष्य देगी।”
तेज बहादुर सिंह ने कहा कि हमारी जीवन रक्षा के लिए पौधा लगाना नितांत आवश्यक है।
मनिंदर सिंह ने सभी से अपील की कि हर व्यक्ति मां तमसा के नाम पर एक पौधा अवश्य लगाए।
गुलाब चौरसिया ने आमजन से अपील की कि अपने घर के आसपास या सड़क की पटरी पर एक पौधा अवश्य लगाएं।
कार्यक्रम में स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और पर्यावरण संरक्षण की इस पहल को सराहा।
इस कार्यक्रम में ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सीपी यादव एवं वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि हमारे कर्मचारी हर रविवार को जनपद के किसी न किसी क्षेत्र में पौधा लगाते हैं और उसका संरक्षण भी सुनिश्चित करते हैं।