रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के असिलाई गांव में शुक्रवार की रात प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों और परिजनों ने पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले गई, जहां देर रात चली पंचायत के बाद प्रेमी-प्रेमिका की व शादी का फैसला हुआ। शनिवार को अहरौला थाने के राम जानकी मंदिर में दोनों पक्षों की मौजूदगी में शादी संपन्न कराई गई।

असिलाई गांव निवासी एक व्यक्ति की पुत्री का प्रेम संबंध अंबेडकर नगर के जैतपुर थाना क्षेत्र के पर्वतपुर गांव निवासी युवक से चल रहा था। शुक्रवार रात युवक घर लौटा और दो साथियों के

बाइक से प्रेमिका से मिलने असिलाई गांव पहुंचा। प्रेमिका भी रात में उससे मिलने गांव के सिवान में आई। किसी ग्रामीण ने दोनों को देख लिया और परिजनों को सूचना दी। ग्रामीणों की मदद से दोनों को पकड़कर पुलिस को 112 नंबर पर सूचना दी गई। पुलिस दोनों को थाने ले आई, जहां दोनों पक्षों के बीच देर रात तक बहस हुई।

सहमति बनने पर शनिवार को थाने के राम-जानकी मंदिर में प्रेमी युगल की शादी कराई गई। थानाध्यक्ष अहरौला अनिल कुमार सिंह ने बताया कि दोनों लड़की व लड़के बालिग हैं। आपसी सहमति से थाने में दोनों ने शादी की है।