मऊ । जिलें में पुलिस और एसओजी की टीम की गुरुवार की भोर में बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बदमाश की हालत गंभीर बताई जा रही है। बदमाश के साथ पुलिस ने तीन महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सीताराम के खिलाफ कानपुर और फतेहपुर में कई मुकदमें दर्ज हैं।
जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों सर्राफा की दुकान में हुई लाखों की चोरी के मामले में बदमाश फरार चल रहा था। गुरुवार को भी वह किसी घटना को अंजाम देने जा रहा था। बजरिए मुखबिर एसओजी और घोसी थाने की पुलिस को देख बदमाश फायरिंग करने लगा। उसके साथ तीन महिलाएं भी थीं।
बीते 15 जनवरी को अभियुक्त राजवीर सिंह उर्फ लेखरा पुत्र हरिपाल निवासी सलारपुर भंगेर थाना सेक्टर 39 (गौतमबुद्ध नगर), मुकेश पुत्र हरिपाल निवासी धनपरा कादर चौक बंदायू, विमला पत्नी राजेश निवासी सिंगलामऊ थाना फंफूद (औरैया) और मुन्नी परिहार पत्नी फंटूस निवासी बघार मनिहारी कटिहार (बिहार) के कब्जे से छह किलो 900 ग्राम चांदी की ज्वेलरी, एक तमंचा और चार जिंदा कारतूस 12 बोर, एक तमंचा 315 बोर व चार जिंदा कारतूस, तीन साईकिल व एक हजार रुपये बरामद किया गया है।
माैके से सीताराम भाग हो गया था। पूछताछ के दौरान बताया गया था कि हम सब और उसका साथी उपरोक्त सीताराम के साथ मिलकर 10 जनवरी की रात थाना घोसी अंतर्गत अमिला में खुशबू ज्वेलर्स की दुकान में और छह जनवरी की रात्रि थाना रानीपुर के खुरहट में चोरी किए थे।
इनकी हुई गिरफ्तारी
सीताराम पुत्र स्व. शंकर निवासी बनारसीदास वार्ड नं0-3 थाना कोतवाली (औरैया), राजवीर सिंह उर्फ लेखरा पुत्र हरिपाल निवासी सलारपुर भंगेर थाना सेक्टर 39 (गौतमबुद्ध नगर), मुकेश पुत्र हरिपाल निवासी धनपरा कादर चौक (बंदायू), विमला पत्नी राजेश निवासी सिंगलामऊ थाना फंफूद (औरैया) और मुन्नी परिहार पत्नी फंटूस निवासी बघार मनिहारी कटिहार (बिहार)।