रिपोर्ट: अरूण यादव
आजमगढ़ । शासन के निर्देश पर व जन शिकायतों के आधार पर जनपद भर में संचालित अवैध अस्पतालों, एक्स रे, सोनोग्राफी जांच केंद्रों व पैथोलॉजी सेंटरों पर स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई जारी है।
इसी क्रम में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बिलरियागंज क्षेत्र में कार्रवाई की। सीएमओ डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की तीन टीमों ने पांच अवैध रूप से संचालित अस्पताल, जांच केंद्र व पैथोलॉजी सेंटरों को सील करने की कार्रवाई की है। बिलरियागंज में पूर्वांचल डिजिटल एक्सरे पैथोलॉजी सेंटर, मुकर्रम हॉस्पिटल शहाबुद्दीनपुर बिलरियागंज, शांति नर्सिंग होम भीमबर रोड बघैला, अक्सा असरा मैटरनिटी क्लिनिक हसनपुर बाग रोड बिलरियागंज, श्री साई नाथ चाइल्ड केयर महाराजगंज रोड बिलरियागंज, सक्षम महिला क्लिनिक बघैला आरा मशीन के सामने रौनापार रोड पर कार्रवाई की गाज गिरी। दो अन्य केंद्रों को नोटिस दिया गया है। इसके अलावा अन्य केंद्रों पर भी जांच की गई है।
सीएमओ ने बताया कि यह सब करवाई शासन के निर्देश के क्रम में की जा रही है और यह आगे भी जारी रहेगी। वहीं बता दें कि पिछले लगभग एक माह में 30 से ज्यादा अवैध नर्सिंग होम जांच केंद्र व पैथोलॉजी सेंटरों पर कार्रवाई की गाज गिरी है। सीएमओ ने बताया कि अवैध पाए जाने पर सीधे केंद्रों को सील किया जा रहा है। इसमें जुर्माना जैसी कोई कार्रवाई की नहीं की जाती है।