आजमगढ़। जिले के थाना गम्भीरपुर पुलिस ने न्यायालय के आदेशों की अवहेलना कर लगातार अनुपस्थित रहने वाले 4 वांछित अभियुक्तों को ग्राम बैराडीह उर्फ़ गम्भीरपुर से गिरफ्तार किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ डॉ. अनील कुमार सिंह के वारंटी/वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की। सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन और थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम बैराडीह उर्फ़ गम्भीरपुर से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में रमेश गुप्ता पुत्र विन्ध्याचल प्रसाद गुप्ता, अभय गुप्ता पुत्र दुर्गा प्रसाद, देवनाथ गुप्ता तथा अमरनाथ गुप्ता पुत्र केशव शामिल हैं। इन अभियुक्तों के विरुद्ध थाना गम्भीरपुर में धारा 170/126/135 BNSS के तहत चालान किया गया था तथा इन पर आरोप था कि न्यायालय द्वारा उपस्थित रहने के आदेशों के बावजूद ये लगातार अनुपस्थित रहते थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए SDM ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 25 नवम्बर तक माननीय उपजिला मजिस्ट्रेट निजामाबाद के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था।
इसी क्रम में पुलिस टीम ने गुरुवार को सभी अभियुक्तों को उनके घर से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।
