रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने मारपीट और छेड़खानी करने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बुधवार को पीड़िता ने तहरीर दिया कि उसके विपक्षी के परिवार से पहले से रंजिश चल रही है।  दिनांक 29/4/2025 को रियाज के लडके राशिद का जन्मदिन था दावत मे तमाम लोग आए थे रात 10 बजे राशिद पुत्र रियाज ,आतिफ पुत्र रियाज, आसिफ पुत्र रियाज, रियाज पुत्र अकबाल निवासीगण ढोलीपुर थाना जीयनपुर , शाहरुख अहमद पुत्र मु0 फारुख, मु0 साबिर पुत्र नुरुलरेन निवासीगण जैदपुर थाना महराजगंज , मु0 फैजान पुत्र मु0 अकरम ग्राम खतीबपुर थाना जीयनपुर,  अब्दुल्लाह पुत्र इस्तेयाक ग्राम धौरहरा थाना जीयनपूर , जैफ उर्फ जकरिया पुत्र एजाज ग्राम बैल बाजार बासूपार थाना जीयनपूर  व तीन ,चार व्यक्ति मेरे घर पर आ गये और मुझे और मेरी माँ को गाली गलौज, मारपीट, जान से मारने की धमकी व छेड़खानी करने पर गाँव के लोगो ने मार पीट कर पकड लिया।  सूचना किसी व्यक्ति द्वारा पूलिस को दे दिया और पुलिस मौके पर आ गई और मै और मेरी माँ तथा गाँव के अन्य लोग पकडे गए चारो व्यक्तियो के साथ थाने पर ले आये।

इस संबंध में पुलिस ने .राशिद पुत्र रियाज,.आतिफ पुत्र रियाज,.आसिफ पुत्र रियाज ,.रियाज पुत्र अकबाल निवासीगण ढोलीपुर थाना जीयनपुर, .अब्दुल्लाह पुत्र इश्तियाक निवासी धौरहरा थाना जीयनपुर मोहम्मद शाहरूख पुत्र मोहम्मद फारूख, मोहम्मद साबिर पुत्र नुरूउलैन निवासीगण जैदपुर थाना महराजगंज, मोहम्मद फैजान पुत्र मोहम्मद अकरम निवासी खतीबपुर,जैफ उर्फ जकरिया पुत्र एजाज निवासी बैल बाजार बासूपार थाना जीयनपुर  और तीन चार व्यक्ति नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया और आरोपीअब्दुल्लाह पुत्र इश्तियाक,मोहम्मद शाहरूख पुत्र मोहम्मद ,मोहम्मद साबिर पुत्र नुरूउलैन और मोहम्मद फैजान पुत्र मोहम्मद अकरम को थाना परिसर से गिरफ्तार कर लिया।