रिपोर्ट: एसपी त्रिपाठी/अरुण यादव
आजमगढ़। ‘हम मौत से प्यार रखते है, तुम राधा हो फूल रखा करो बालों में, हम रावण के भक्त है, आंखों में अंगार रखते है।’ इस तरह के डॉयलाग के साथ हाथो में असलहे लिए वीडियों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहे है । यही नहीं युवाओं का एक वर्ग गैंग बनाकर इस कार्य को अंजमा दे रहा है और खुलेआम अपशब्दों का भी प्रयोग कर रहा है। ऐसे युवा अब पुलिस के रडार पर है।
सोशल मीडिया पर युवा भौकाल टाइट करने के लिए डायलाग के साथ हाथों में हथियार। मूंछो पर तांव व आंखों पर काला चश्मा लगाकर दनादन गालियां देना, असलहे व तलवार लेकर सोशल मीडिया भौकाल टाइट कर रहा यह युवक अपना नाम पंकज पुत्र पप्पू निवासी मखदुमपुर थाना गंभीरपुर लिखा है।
इसी के साथ अलग-अलग आईडी से असलहे व गाली गलौज का वीडियो/फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है। सोशल मीडिया में वीडियों वायरल होने के बाद पुलिस अब इन युवाओं की पहचान कर कार्रवाई में जुटी है।
एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियों वायरल हुआ है, जिसमें एक शख्स असलहा लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है। इस मामले की जांच एसओ गंभीरपुर को सौंपी गई है। ये सभी अलग-अलग नामों से गैंग बनाकर सोशल मीडिया पर गलत व आपत्तिजनक फोटो डाल रहे है। इनके व इनके गैंग मेम्बरों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। इसके साथ ही इनके परिजनों को बुलाकर बताया जायेगा उनके बच्चें क्या काम कर रहे है। उनको हिदायत दी जायेगी लेकिन कोई अगर अपराध कारित करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।