आज़मगढ़। हीरो मोटोकॉर्प ने  काशीनाथ हीरो शोरूम, आज़मगढ़ में अपने नए और स्टाइलिश स्कूटर Destini 110 को लॉन्च कर दिया। शानदार फीचर्स, रेट्रो डिजाइन और फैमिली-फ्रेंडली परफॉर्मेंस के साथ पेश किए गए इस स्कूटर को देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ जुटी। कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने आज काशीनाथ हीरो शोरूम, आज़मगढ़ में ऑल न्यू Destini 110 स्कूटर को भव्य कार्यक्रम में लॉन्च किया। कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर सीओ सिटी शुभम तोदी, काशीनाथ हीरो के प्रबंध निदेशक भोलानाथ जालान और माघव जालान ने संयुक्त रूप से किया।

लॉन्चिंग के दौरान काशीनाथ हीरो के सेल्स मैनेजर सैयद एहतेशाम चौधरी ने बताया कि नया Destini 110 स्कूटर टिकाऊपन, स्टाइल और परिवार की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। यह स्कूटर बेहतरीन फ्यूल एफिशिएंसी और रेट्रो लुक के साथ 110cc कम्यूटर सेगमेंट में नया मानक स्थापित करेगा।

कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों, ग्राहकों और मेहमानों का स्वागत काशीनाथ हीरो के मैनेजर कैलाश चन्द्र यादव ने किया। इस अवसर पर काशीनाथ हीरो का पूरा स्टाफ भी मौजूद रहा।

कंपनी ने Destini 110 को Neo Retro डिजाइन में पेश किया है, जिसमें आधुनिक फीचर्स और क्लासिक स्टाइल का बेहतरीन मेल देखने को मिलता है। इसमें प्रोजेक्टर LED हेडलैंप, H-शेप्ड LED टेल लैंप, प्रीमियम क्रोम एक्सेंट्स और तीन बड़े मेटल बॉडी पैनल्स शामिल हैं, जो इसे मजबूती और सॉलिड बिल्ड क्वालिटी प्रदान करते हैं।

नए Destini 110 में रेफाइंड 110cc इंजन दिया गया है, जो स्मूद और भरोसेमंद परफॉर्मेंस देता है। हीरो की i3s (Idle Stop-Start System) तकनीक और वन-वे क्लच के कारण यह अपने सेगमेंट में 56.2 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है।

स्कूटर अपने सेगमेंट में सबसे लंबी 785mm सीट के साथ आता है, जिसमें इंटीग्रेटेड बैकरेस्ट भी शामिल है। इसके अलावा बड़ा लेगरूम, 12-इंच टायर्स, फ्रंट ग्लव बॉक्स, बूट लैंप और एनालॉग-डिजिटल स्पीडोमीटर इसे और भी सुविधाजनक बनाते हैं। वहीं, 190mm डिस्क ब्रेक बेहतर और सुरक्षित ब्रेकिंग परफॉर्मेंस प्रदान करता है।