रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। जिला कारागार में भेली के अंदर नशीला पदार्थ की गोली डालकर जेल में बंद कैदी को देने का प्रयास पुलिस की मुस्तैदी से नाकाम हो गया। पुलिस ने इस मामले में जेल के गेट नम्बर दो पर तलाशी के दौरान एक महिला को गिरफ्तार किया है।


शनिवार को उप कारापाल अनीता देवी व जेल वार्डर रजत कुमार व राहुल कुमार द्वारा जेल में कैदियों से मुलाकात करने आये व्यक्तियों की गेट नं0- 2 पर तलाशी ली जा रही थी ।  तलाशी के दौरान रीना देवी पत्नी रविन्द्र प्रसाद निवासी कोइरियापार थाना मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ के सामानों की तलाशी ली गयी।  तो उसके पास से एक काली पन्नी बरामद हुई । जिसे खोलकर देखा गया तो उसमें 28 गोली गुड़ का बरामद हुआ । संदेह होने पर कारापाल रामनरेश गौतम को सूचना दिया गया। उनके आने पर गुड़ के भेली को फोड़ कर देखा गया।  सभी भेली में एक -एक नशीले पदार्थ की काले रंग की गोली बरामद हुई । जिसके सम्बन्ध में महिला से पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि जेल में बन्द कैदी योगेश सिंह उर्फ सोनू सिंह पुत्र शेषनाथ सिंह निवासी याकूबपुर थाना रानीपुर जनपद मऊ और सतीश सिंह उर्फ छोटू पुत्र स्व प्रदीप सिंह निवासी धनहुआ थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ से वह मिलने आयी थी,  उन्ही के लिए यह सामान लेकर आयी थी । गुड़ के भेली के अन्दर से प्राप्त 28 नशीले पदार्थ के गोली को वजन किया गया तो उसका वजन 178 ग्राम पाया गया तथा गुड़ का वजन 1.442 ग्राम पाया गया । इटौरा पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस ने आरोपी रीना देवी पत्नी रविन्द्र प्रसाद निवासी कोईरियापार थाना मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ को गिरफ्तार कर आज न्यायायल भेज दिया।