आजमगढ़ । जनपद के सगड़ी तहसील क्षेत्र अंतर्गत मुहम्मदपुर गांव में होलिका दहन भूमि को लेकर चल रहे विवाद को सीओ सगड़ी और एसडीएम सगड़ी ने मौके पर पहुंचकर आम सहमति से निपटारा कराया ।
वही लोगों को बताया गया कि होलिका दहन के समय संवेदनशील स्थलों पर पुलिस मौजूद रहेगी । सगड़ी तहसील क्षेत्र में कुल 228 जगहों पर होलिका दहन का स्थल चिन्हित है । कुछ जगहों पर होलिका दहन को लेकर गांव में विवाद का मामला सामने आया था । विवादित स्थलों पर एसडीएम सगड़ी नरेंद्र कुमार गंगवार और सीओ शुभम तोदी स्वयं मौके पर जाकर मामले का निपटारा कर रहे हैं । इसी क्रम में शनिवार को मुहम्मदपुर गांव में होलिका दहन की जमीन को लेकर गांव में कुछ विवाद चल रहा था । जिस स्थान पर पहले होलिका दहन हो रहा था वहां पर हाईटेंशन तार गुजरा हुआ है । पिछले वर्ष दूसरी जगह पर होलिका दहन का प्रयास करने पर कुछ लोगों ने विरोध किया था । उसी क्रम में मुहम्मदपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में दोनों अधिकारियों व जीयनपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पांडेय की उपस्थिति में आम सहमति से दूसरी जगह पर होलिका दहन का निर्णय लिया गया और मामले का निपटारा कराया गया ।